यामी गौतम और वरुण धवन फिल्म 'बदलापुर' में एक साथ नजर आएँगे और इन दिनों दोनों ही अपनी इसी फिल्म के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं। ऐसे ही एक प्रोमोशन के दौरान वरुण धवन यामी गौतम के लिए एक बार फिर उसी अंदाज में नजर आए जैसे वह इस से पहले आलिया भट्ट के लिए आए थे।
दरअसल हाल ही में 'बदलापुर' के प्रोमोशन के लिए दिल्ली के कमला नेहरू स्टेडियम में गए थे। यहाँ उन्होंने कॉलेज के युवाओं को अपनी फिल्म देखने के लिए कहा।साथ ही उन्होंने कॉलेज में काफी रोमांटिक माहौल भी बना दिया।
वरुण ने यामी को न सिर्फ पीले रंग का फूल दिया, बल्कि उनके साथ रोमांटिक अंदाज में हाथ में हाथ लिए भी नजर आएं। यहाँ तक कि जब उन्होंने यामी को गोद में उठा लिया तो एक बार फिर से वही दृश्य नजर आया जिसमें उन्होंने फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के दौरान आलिया को गोद में उठा लिया था।

Wednesday, February 04, 2015 17:05 IST