सुनने में आया है कि जॉन अब्राहम चाहते हैं कि उनकी फिल्म 'वैलकम बैक' उनकी दूसरी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' से पहले रिलीज हो। जिसका कारण 'वेलकम बैक' का दूसरी फिल्म से ज्यादा व्यावसायिक होना बताया जा रहा है।
जॉन अब्राहम और श्रुति हासन की फिल्म 'वेलकम बैक' 29 मई 2015 को रिलीज होगी। जिसके चलते उनकी एक और फिल्म 'रॉकी हैंडसम' की रिलीज को आगे खिसका दिया गया है। क्योंकि अभिनेता चाहते हैं कि उनकी फिल्म 'वेलकम बैक' 'रॉकी हैंडसम' से ज्यादा व्यावसायिक है और इसीलिए वह पहले रिलीज होनी चाहिए।
एक सूत्र का कहना है, "जॉन चाहते थे कि 'वेलकम बैक' पहले रिलीज हो, जिसके चलते उनकी दूसरी फिल्म की रिलीज तारीख को बदलकर 'वेलकम बैक' के बाद कर दिया गया है। क्योंकि 'वेलकम बैक' एक बड़ी फिल्म है और इसका पहले रिलीज होना ज्यादा लाभप्रद होगा।"
वहीं सूत्र का यह भी कहना है कि 'रॉकी हैंडसम' के निर्देशक निश्किांत कामत दर्शकों को जॉन और श्रुति की ओवरडोज़ नही देना चाहते इसके लिए वह ऐसा निर्णय लेना चाहते हैं।
इस बारे में जॉन अब्राहम से बात नहीं हो पाई है।

Thursday, February 05, 2015 18:23 IST