हालिया फिल्म 'डॉली की डोली' फिल्म से तारीफें बटोर रहीं सोनम कपूर ने गुरुवार को पहले किरॉक फिल्मफेयर स्टाइल एंड ग्लैमर अवार्डस के आधिकारिक लोगो का लोकार्पण किया।
इस मौके पर सोनम के साथ फिल्मफेयर के संपादक जितेश पिल्लै और डिएगो इंडिया मार्केटिंग एंड इनोवेशन्स के निदेशक भावेश भी मौजूद थे। पहला किरॉक फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्डस यहां 26 फरवरी को ताज लैंड्स एंड में होगा।
फिल्मी हस्तियों को इस पुरस्कार की मोस्ट ग्लैमरस स्टार, इमजिर्ग फेस ऑफ फैशन, ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर, ट्रैंडसेटर ऑफ द ईयर व कई अन्य श्रेणियों में नामांकित किया जाएगा।

Friday, February 06, 2015 17:41 IST