बालीवुड अभिनेता अर्जुन अर्जुन रामपाल ने गैंगस्टर अरुण गवली से मुलाकात करने की बात पुलिस के सामने स्वीकार की। सूत्रो ने बताया कि अभिनेता ने स्वीकार किया कि जब गवली को स्वास्थ्य जांच के लिए जे जे अस्पताल लाया गया तब उन्होंने उससे मुलाकात की थी।
पुलिस ने गत सप्ताह रामपाल को पुलिस के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए सम्मन भेजा था। इसके बाद रामपाल ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के समक्ष कल पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। बालीवुड अभिनेता ने पुलिस को बताया कि अपनी आने वाली फिल्म जिसमें वह अरुण गवली का किरदार निभा रहे है को फिल्माने को लेकर बातचीत के लिए वह जे जे अस्पताल गए थे।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोका लेकिन गवली बाहर आ गए और तब उन दोनों ने करीब पांच मिनट तक बात की। गवली को पूर्व शिवसेना नेता कमलाकर जामसांडेकर की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है और वह तंजोले जेल में बंद है। रामपाल सरकारी जे जे अस्पताल में गवली से मिले थे जिसे लेकर विवाद हो गया।

Saturday, February 07, 2015 16:02 IST