अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि उनके पिता अमिताभ बच्चन 15 फरवरी को एडिलेड में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, 2015 के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच की कमेंटरी करने को लेकर घबराए हुए हैं।
विश्व कप के एक मैच के दौरान अमिताभ मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले व क्रिकेटर कपिल देव के साथ मिलकर कमेंटरी करेंगे। वह ऐसा अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'शमिताभ' के प्रचार के हिस्से के रूप में करेंगे।
अभिषेक बच्चन 'शमिताभ' के निर्माता हैं, वह यहां एक कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह क्रिकेट विश्व कप में पिता की कमेंटरी को लेकर कितने उत्साहित हैं। जवाब में जूनियर बच्चन ने कहा, "मेरे ख्याल से यह कमाल का विचार है और आप इसकी उम्मीद बाल्की (शमिताभ के निर्देशक) से कर सकते हैं। हमने जब फिल्म प्रचार संबंधी बैठकों में इसके बारे में बात की, तो मैंने सोचा कि यह जबर्दस्त विचार है।"
अभिषेक का कहना है कि इस ग्रह पर उनके सुविख्यात पिता की आवाज सबसे कमाल की है।

Tuesday, February 10, 2015 16:48 IST