'इशकजादे' फिल्म के 'झल्ला वल्ला' गाने से अपने डांस की बदौलत नजरों में आई मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान अब अपने लिए उम्दा काम ही चुनना चाहती हैं।
उन्हें आइटम सान्ग करने से कोई गुरेज नहीं है। गौहर ने यहां मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, "मैं फिलहाल गिनी-चुनी चीजें कर रही हूं। मैं बस नाम के लिए एक गाना नहीं करना चाहती। लोग मुझे मेरे डांस के लिए पसंद करते हैं और मुझे आशा है कि मेरी झोली में कुछ जबर्दस्त आना है।"
टेलीविजन रियलिटी शो "झलक दिखला जा" में अपनी नृत्य प्रतिभा की झलक दिखलाने वाली गौहर ने कहा, "मुझे अगर डांस वाला एक मजेदार गाना मिलेगा, तो मैं उसे यकीनन करूंगी।"
रियलिटी शो "बिग बॉस" की पूर्व विजेता गौहर "फीवर" फिल्म से अपना अभिनय करियर भी शुरू करने जा रही हैं।

Wednesday, February 11, 2015 16:30 IST