फिल्मकार संजय गुप्ता अपनी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच संशय बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'जज्बा' का प्रदर्शन नौ अक्टूबर को रखने के संकेत दिए हैं।
फिल्म में ऐश्वर्य राय और इरफान खान जैसे दिग्गज अभिनेता मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, "नौ अक्टूबर 2015 मेरे लिए इस साल का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा।"
फिल्म में अनुपम खेर, अतुल कुलकर्णी, चंदन रॉय सान्याल और जॉन अब्राहम ने मेहमान भूमिकाएं निभाई हैं और गुप्ता अपनी इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित लग रहे हैं।

Friday, February 13, 2015 17:45 IST