बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री राधिका आप्टे अपनी आने वाली फिल्म हंटर में ग्लैमरस अवतार में नजर नही आयेंगी। राधिका आप्टे की फिल्म बदलापुर 20 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।
राधिका ने इस फिल्म में काफी ग्लैमरस किरदार निभाया है। राधिका की फिल्म हंटर 20 मार्च को प्रदर्शित होगी जिसमें वह ग्लैमरस रहित अवतार में नजर आएंगी।
बताया जाता है कि हंटर की शूटिंग के पहले दिन जब राधिका सेट पर पहुंचीं तो वहां कोई भी वैनिटी वैन न मिलने पर हैरान रह गईं। बाद में उनके निर्देशक ने उन्हें उनकी किरदार की जरुरत के बारे में बताया। राधिका शुरुआत में ङिाझकी लेकिन अब नतीजों से खुश हैं।
राधिका ने कहा, जिस भी कलाकार को ग्लैमर रहित भूमिका निभाने के लिए कहा जाता है। उसे एक सेकेंड के लिए स्वाभाविक रुप से झिझक महसूस होती है लेकिन मैं ऐसा पहले भी कर चुकी हॅूं इसलिए मैं जल्द राजी हो गई।

Wednesday, February 18, 2015 16:59 IST