जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या दत्ता बदले की भावना से ओतप्रोत अपनी फिल्म 'बदलापुर' को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि असल जिंदगी में वह प्रतिशोध लेने वाली नहीं हैं।
दिव्या से जब 'बदलापुर' की स्क्रीनिंग में पूछा गया कि क्या उन्हें कभी बदला लेने का मौका मिला है? जवाब में उन्होंने कहा, "प्रतिशोध इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति कौन है। लेकिन मेरा बदला मेरी फिल्म 'बदलापुर' से उलट यानी हानि रहित होगा।"
37 वर्षीया दिव्या 'बदलापुर' के सह-कलाकार वरुण धवन से बहुत प्रभावित हैं। उन्हें इस बात पर नाज है कि वरुण अपने करियर में इतनी जल्दी इतनी गंभीर व गूढ़ फिल्म करने का जोखिम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यह कमाल का कदम है..मुझे ऐसे लोग अच्छे लगते हैं, जो कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। मुझे उन पर नाज है। उन्होंने जबर्दस्त काम किया है।"
श्रीराम राघवन निर्देशित 'बदलापुर' शुक्रवार सुबह (आज) रिलीज हो गई। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी, हुमा कुरैशी व यामी गौतम भी हैं।

Friday, February 20, 2015 13:17 IST