बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों काम में बहुत व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है। वह सेवा बिन मेवा नहीं के फलसफे में यकीन रखते हैं।
शाहरुख ने एक ट्वीट में लिखा, "'फैन' फिल्म के सेट पर व्यस्तता भरा दिन। मुझे धारावाहिक '..सबसे शाणा कौन' की शूटिंग पर वापस लौटना होगा। व्यस्ततापूर्ण दिन और रातें, लेकिन सेवा बिन मेवा नहीं। इसलिए मैं लगातार चलता रहता हूं।"
इस वक्त शाहरुख का पूरा ध्यान मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म 'फैन' व आगामी धारावाहिक 'इंडिया पूछेगा..सबसे शाणा कौन?' पर है। 'फैन' में वह एक प्रशंसक की भूमिका में नजर आएंगे।

Friday, February 20, 2015 13:17 IST