युवराज सिंह के साथ अफेयर की अटकलों पर पर प्रीति जिंटा ने गुस्से का इज़हार किया है। प्रीति ने ट्विटर पर लिखा है कि वे ना तो कभी युवराज के साथ डेट पर गई हैं और ना ही ऐसा करने का उनका कोई इरादा है।
मीडिया में युवराज सिंह के साथ बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा के अफेयर की खबरें आईं थी। अपना गुस्सा जाहिर प्रीति ने ट्वीट किया है, "डियर मीडिया (खासकर इंटरनैशनल बिज़नस टाइम्स), आपको कितनी बार बताना पड़ेगा कि मैंने कभी युवराज सिंह को डेट नहीं किया और न ही कभी डेट का इरादा था।"
प्रीति यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने ट्वीट का सिलसिला जारी रखा। अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मेरे वर्क प्लेस पर इस तरह के कॉमेंट्स सेक्सिस्ट और घटियापन की हद पार करते हैं। प्लीज़ यह लिखना बंद कीजिए कि युवराज और प्रीति रिलेशनशिप में थे।"

Friday, February 20, 2015 17:33 IST