अनुष्का शर्मा की फिल्म 'एनएच 10' के ट्रेलर के बाद उनकी फिल्म का पहला गाना 'छिल गए नैना' भी रिलीज हो गया है। जो फिल्म के ट्रेलर से जुडी परिस्थितियों से हूबहू मेल खाता है।
अनुष्का शर्मा के अभिनय और होम प्रोडक्शन वाली फिल्म इस क्राइम थ्रिलर फिल्म 'NH 10' के ट्रेलर की तरह ही अनुष्का का यह गीत भी काफी दमदार है, जिसे हाई बीट म्यूजिक के साथ पेश किया गया है।
कनिका कपूर और दीपांशू पंडित द्वारा गाए इस गीत को संजीव-दर्शन ने संगीत दिया है। गाने में खुद अनुष्का एक रॉक स्टार के रूप में स्टेज पर यह गाना गाती हुई दिख रही हैं।
फिल्म के ट्रेलर से अनुमानित यह फिल्म प्रेम कहानी का बेहद दुखद अंत दर्शाती है। फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी।

Monday, February 23, 2015 15:00 IST