एमी जैक्शन जिन्होंने 'एक दीवाना था' से 2012 में बॉलीवुड में शुरुआत की थी तब से वह अब एक हालिया दक्षिणी फिल्म 'आई' लंदन में नजर आई। एमी भी तक अपनी खास पहचान बनाने में नाकामयाब ही रही हैं। लेकिन अब लगता है कि एमी ने बॉलीवुड में पैर जमाने की ठान ली है।
हाल ही में विल स्मिथ अभिनीत फिल्म 'फोकस' की स्क्रीनिंग में रेड कार्पेट पर नजर आने वाली एमी अभी तो एमी कुछ दिनों के लिए अपने घर इंग्लैंड गई हैं। लेकिन इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करनी है।
एक और तो जहाँ एमी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में नजर आएंगी, वहीं अब दूसरी और खबर यह भी है कि एमी अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'हाउसफुल 3' में भी नजर आएंगी।

Wednesday, February 25, 2015 10:44 IST