फिल्म निर्देशक देवांग ढोलकिया ने कहा कि अभिनेत्री सनी लियोन और अभिनेता राम कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली उनकी फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' एक वयस्क हास्य फिल्म है।
ढोलकिया ने एक बयान में कहा, "मेरी फिल्म एक वयस्क हास्य फिल्म है, जिसमें सोच समझकर संवाद डाले गए हैं और यह सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी।"
फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' आठ मई को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म में एवलीन शर्मा और नवदीप छाबड़ा ने भी काम किया है। इससे पहले सनी और ढोलकिया 'टीना और लोलो' में भी साथ काम कर चुके हैं।

Tuesday, March 03, 2015 10:35 IST