बीते शुक्रवार रिलीज हुई दो फिल्मों 'अब तक छप्पन' और 'दम लगा के अहीसा' में से आयुष्मान खुराना की फिल्म ने नाना पाटेकर की फिल्म 'अब तक...' को मात दे दी है। जहाँ आयुष्मान की फिल्म 'दम लगा के अहीसा' ने पहले हफ्ते की शुरुआत में 6 करोड़ के आसपास-की कमाई कर ली है वहीं नाना पाटेकर की फिल्म 'अब तक छप्पन' सिर्फ 3.75 करोड़ की ही कमाई कर पाई है।
प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं, "'दम लगा के अहीसा' ने बेहद धीमी शुरुआत की लेकिन फिल्म को मिली मौखिक तारीफों ने हफ्ते के अंत में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की। वहीं 'अब तक छप्पन' को कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है।"
वहीं ट्रेड पंडितों का मानना है कि सीक्वल फिल्मों की शुरुआत ज्यादातर अच्छी ही होती है लेकिन 'अब तक छप्पन' के मामले में यह बात लागू नहीं होती। यह फिल्म थियेटर तक भीड़ खीचने में नाकामयाब रही है।
वहीं विश्लेषक आमोद मेहरा का कहना है, "शुक्रवार को भी फिल्म ने बेहद रूखी शुरुआत की और आलोचकों द्वारा भी नकार दिया गया। फिल्म की कमाई का स्तर भी काफी नीचे ही रहा। दर्शकों को फिल्म बिलकुल नहीं भाई।"

Tuesday, March 03, 2015 16:08 IST