बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन जल्द भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक एफएफसीजी के पुरुषों के फेयरनेस फेसवॉश के विज्ञापन में नजर आएंगे।
कंपनी की ओर से सोमवार को एक बयान में कहा गया कि इमामी लिमिटेड ने 235 करोड़ रुपये के ब्रांड की 'फेयर एंड हैंडसम' उत्पाद श्रृंखला के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सुपरस्टार ऋतिक रोशन को चुना है। ऋतिक फरवरी में लॉन्च हुए 'इंस्टंट फेयरनेस फेस वॉश' के विज्ञापन में नजर आएंगे।"
विज्ञप्ति में कहा गया, "इसके साथ ही ऋतिक फेयर एंड हैंडसम श्रेणी से जुड़ने वाली दूसरी सेलिब्रिटी बन गए हैं। आठ साल पूर्व सबसे पहले शाहरुख खान ने ब्रांड का विज्ञापन करना शुरू किया था।"
ऋतिक ने एक बयान में कहा, "भले ही कितना ही मजबूत आदमी हो, लेकिन भारत में गर्मी के मौसम में आदमी की त्वचा का धूप, पसीने, गर्द की वजह से प्रभावित होना स्वाभाविक है।
ऋतिक ने कहा, "मैं बाहर शूटिंग के दौरान रोजाना इन परिस्थितयों का सामना करता हूं। मेरी त्वचा इन चीजों से जूझती है।"

Tuesday, March 10, 2015 10:31 IST