बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन अब चर्चित डरावने धारावाहिक 'आहट' की आगामी कड़ी में अतिथि भूमिका में नजर आएंगी।
'आहट' के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने एक बयान में कहा, "सनी को एक कड़ी में लेने की बहुत अर्से से बात चल रही थी। वह काम से संबंधित अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं व व्यस्तताओं की वजह से 'आहट' की शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पाई थीं। लेकिन वह आखिरकार तैयार हो गईं और कड़ी की शूटिंग के लिए हमें समय दे दिया है।"
माना जा रहा है कि दर्शकों को अगले सप्ताह तक 'आहट' में सनी दिखेंगी। 'आहट' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है।

Tuesday, March 10, 2015 10:31 IST