अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर हाल ही में मुंबई ट्रैफीक पुलिस और एक एनजीओ द्वारा आयोजित सायकल रेसिंग के समारोह में पहुंची। उन्होंने वहां उपस्थित खिलाडी तथा आम जनता से अपील की कि जब भी आप किसी एम्बुलेंस की आवाज सुने या फिर वो आप के पीछे हो तो उसे आगे बढ़ने का रास्ता दे।
इससे आप किसी की जान बचाएंगे। भारत में हर साल एम्बुलेंस से अस्पताल लेजाते हुए 30 प्रतिशत मरीज की मृत्यु एम्बुलेंस ट्रैफिक में फसने से होती है ऐसा ना हो इसलिए जागरूक नागरिक बन एम्बुलेंस को आगे बढ़ने का रास्ता दिया जाए।

Tuesday, March 10, 2015 17:27 IST