आलिया भट्ट इन दिनों शाहिद कपूर के साथ सिर्फ एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्मों 'शानदार' और 'उड़ता पंजाब' में काम कर रही हैं। लेकिन यह बात सभी को नही पता होगी कि आलिया की शाहिद के साथ एक अभिनेत्री के तौर पर कार्य करने की ही इच्छा ही नहीं थी बल्कि शाहिद कपूर उनके बचपना के क्रश भी हैं।
आलिया कहती हैं, "शाहिद उनके बचपन के क्रश हैं। वह महज 10 वर्ष की थी जब उन्होंने शाहिद की 'इश्क विश्क' देखी थी। और उन दिनों में किसी अभिनेता का इतना अच्छा होना मेरे जैसी लड़की के लिए बहुत मायने रखता था।

Wednesday, March 11, 2015 13:21 IST