आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने सोमवार को 'ब्रोकन हॉर्सेज' का ट्रेलर जारी किया है। इस मौके पर दोनों एक साथ थे। लेकिन साथ ही अमिताभ बच्चन ने आमिर खान का 50 साल के क्लब में स्वागत भी किया है।
आमिर खान 14 मार्च को 50वें साल में कदम रख रहे हैं और इसी मौके पर अमिताभ बच्चन ने आमिर के 50 के पार की जिदंगी में स्वागत किया है। जब बिग बी से आमिर के 50वें जन्मदिन के मौके पर कुछ बोलने के लिए कहा तो 72 वर्षीय बिग बी ने कहा "क्लब में आपका स्वागत है।"

Wednesday, March 11, 2015 15:43 IST