फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को लेकर एक फिल्म विशेषकर एक इंग्लिश फिल्म बनाना मजेदार होगा।
विधु मंगलवार को इन दोनों दिग्गजों के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद थे। विधु ने कहा, "माननीय बच्चन और आमिर खान को लेकर दुनियाभर के दर्शकों के लिए इंग्लिश भाषा में एक फिल्म बनाना कमाल की बात होगी। चलिए ऐसा इरादा करते हैं।
अमिताभ और आमिर ने अब तक साथ में काम नहीं किया है। हालांकि, आमिर की 'लगान' फिल्म में अमिताभ कथावाचक के रूप में थे।

Thursday, March 12, 2015 13:13 IST