अभिनेता जॉन अब्राहम जिन्होंने फिल्म 'फ़ोर्स' में जबरजस्त एक्शन दृश्य किये थे उनका कहना है कि उनकी अगली फिल्म 'रॉकी हैंडसम' उनकी पहली फिल्म 'फ़ोर्स' से भी एक कदम आगे है।
जॉन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म बेहद तेज-तरार और पहले कभी न देखे गए एक्शन दृश्यों से भरपूर होगी।
जॉन ने बुधवार को एक मेंस हेल्थ मैगज़ीन के कवर पेज के लॉन्च के मौके पर बताया, "मेरी अगली फिल्म 'रॉकी हैंडसम' 2 अक्तूबर को रिलीज हो रही है। यह 'फ़ोर्स' से भी एक कदम आगे है। इसमें ऐसे-ऐसे एक्शन दृश्य होंगे जिन्हें पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा।
उन्होंने कहा कि आप इस फिल्म से काफी सारे एक्शन, बॉडी शो, स्टंट्स और आक्रामकता की उम्मीद लगा सकते हैं। "'रॉकी हैंडसम' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है।"
यह फिल्म एक कोरियन फिल्म 'द मैन फ्रॉम नोवेयेर' से प्रेरित है, जिसमें जॉन अब्राहम ने एक किलिंग मशीन जैसा अभिनय किया है।

Friday, March 13, 2015 17:28 IST