सनी लियोन की आगामी फिल्म 'एक पहेली लीला' के पहले गीत के बाद उनका एक और गाना 'खुदा भी' रिलीज हो गया है। जिसमें सनी लियोन के ऊपर फिल्माई गई गीत की पंक्तियाँ 'खुदा भी जब तुम्हें' उन पर काफी फब रही हैं। गीत में सनी लियोन काफी खूबसूरत लग रही हैं।
मोहित चौहान द्वारा गाया यह गीत बेहद खूबसूरत है और इसे सनी लियोन और मोहित अहलावत पर फिल्माया गया है। यूट्यूब पर इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है। गीत में सनी कभी भारतीय पारम्परिक परिधान तो कभी वेस्टर्न ड्रैस में नजर आ रही है।
सनी लियोन फिल्म में लीला के किरदार में हैं उनके अलावा फिल्म में जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल, मोहित अहलावत, राहुल देव, जस अरोड़ा, शिवानी टंकसले और वीजे एनडी भी नजर आएँगे।
बॉबी खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी।

Tuesday, March 17, 2015 17:49 IST