फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बुधवार को कहा कि वह फिल्मकार ए. आर. मुरगादास की अगली फिल्म 'अकीरा' में काम कर रही हैं।
लंबे समय से अपने रोल को लेकर आलोचना का शिकार हो रही सोनाक्षी सिन्हा अब अपने खतरनाक स्टंट्स से सबको चौंकाने की तैयारी में लगी है। तीन बार केला अवार्ड विनर सोनाक्षी अब अपनी इमेज को बदलना चाहती है। वो फिल्म में शोपिस की तरह काम नहीं करना चाहती इसलिए उनकी अगली फिल्म 'अकीरा' में वो स्टंट्स करती नजर आएंगी।
फिल्म 'अकीरा' गजनी और हॉलिडे जैसी एक्शन मूवी बना चुके मुरुगदास की है। बताया जा रहा है कि 'अकीरा' एक एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है सुंदर ताकत। फिल्म में सोनाक्षी के किरदार का नाम भी अकीरा ही होगा और ये सोनाक्षी की पहली नायिका प्रधान फिल्म भी होगी। फिल्म की जानकारी देते हुए सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा, 'अकीरा' को हैलो कहिए। मेरा नया नाम, नई फिल्म में।
यह फिल्म तमिल मूवी मोनारगुरु का ऑफिशल रीमेक है। सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी अगली ऐक्शन थ्रिलर के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Thursday, March 19, 2015 15:45 IST