ऋतिक रोशन ने उन्हें लेकर उठ रही उन अफवाहों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने विशाल भारद्वाज, सिद्धार्थ आनंद या कबीर खान की फिल्मों में से किसी एक निर्देशक की फिल्म को स्वीकार कर लिया है। लेकिन अब ऋतिक ने इन खबरों को कोरी अफवाहें बताया है।
खबरों के अनुसार कहा जा रहा था कि ऋतिक ने विशाल भरद्वाज की एक फिल्म को साइन कर लिया है और वह 'मोहन जोदड़ो' के बाद उनकी फिल्म में काम करते नजर आएँगे। जिसके लिए भारद्वाज ने ऋतिक को प्रस्ताव भी दे दिया है।
वहीं भारद्वाज ने भी यह कहते हुए खबरों को तूल दे दिया, "मैं और ऋतिक काफी समय से एक दूसरे के साथ काम करने का इंतजार कर रहे हैं। हम दोनों अपनी-अपनी फिल्मों को पूरा करने के बाद एक दूसरे से मिलकर एक साथ एक फिल्म करने की योजना बना रहे हैं। मुझे लगता है इस बार ऐसा हो ही जाएगा, लेकिन अभी कुछ पक्का नहीं है।"
ऋतिक के करीबी एक सूत्र का कहना है, "यह सच है कि विशाल और सिद्धार्थ ने ऋतिक को एक फिल्म का प्रस्ताव दिया था। लेकिन उन्होंने अभी तक उनके किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हाँ नहीं की है।"
अभिनेता ने यह कहकर इन खबरों का खंडन किया है, "मैं फिलहाल आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मोहन जोदड़ो' पर ही ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ किसी और फिल्म पर नहीं।"

Thursday, March 19, 2015 15:45 IST