नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में काम कर रहे हैं। वहीं सुनने में यह भी आया है कि सलमान खान ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके पक्ष में एक नेक सलाह दी है।
दरअसल सलमान खान ने नवाजुद्दीन को कहा है कि वह एक अभिनेता के तौर पर बेहद टेलेंटिड हैं और इसके चलते उन्हें अब अपनी फीस बढ़ा देनी चाहिए। सिर्फ इतना नही नहीं उन्होंने यह बात उनकी ही फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए भी कही है। सुनने में आ रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने इस बात पर गौर भी कर लिया है। आखिरकार यह बात भी तो सल्लू मिया ने कही है ऐसे में भला कोई उनकी बात को कैसे टाल सकता है।
सलमान ने नजवाजुद्दीन को सलाह देते हुए कहा है कि उनमें जितना टेलेंट है उसके अनुसार वह कहीं ज्यादा मेहनताना लेने के हक़दार हैं। वैसे तो नवाजुद्दीन के अभिनय में वास्तव में कोई कमी नहीं है लेकिन भला अब अगर सलमान खान यह सलाह दे रहे हैं फिर तो उन्हें भी इस पर गौर करना ही पड़ेगा।

Monday, March 23, 2015 16:26 IST