बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी ने अपनी आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग पूरी कर ली है। उनका कहना है कि इसका ट्रेलर उनकी फिल्म 'मिस्टर एक्स' की रिलीज के साथ यानी 17 अप्रैल को जारी होगा।
इमरान ने कहा, "फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग पूरी हो गई है, इसका संपादन निपट गया है। यह 12 जून को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर 17 अप्रैल को मेरी एक अन्य फिल्म 'मिस्टर एक्स' की रिलीज के साथ जारी होगा।"
36 वर्षीय इमरान इस रोमांटिक फिल्म को लेकर उत्साहित हैं, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म में उनके साथ विद्या बालन हैं। इमरान ने कहा, "मैंने अभी तक रोमांटिक, गंभीर और परिपक्व फिल्म नहीं की है, इसलिए इसे लेकर उत्साहित हूं।"

Friday, March 27, 2015 15:27 IST