ऋतिक रोशन अपने बच्चों का ख़ास ख्याल रखने और उनके साथ समय-समय पर घूमने फिरने के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने बच्चों रिहान और रिदान के लिए समय निकाला और उन्हें घुमाने के लिए लेकर गए।
ऋतिक इस बार अपने बड़े बेटे रिहान के नौवें जन्मदिन के मौके पर शनिवार को अपने दोनों बच्चों रिहान और रिदान को मालदीव घुमाने के लिए लेकर गए। इस मौके पर सुजैन के भाई जायद खान, और बहन फरहा अली खान भी उनके साथ इस ट्रिप में शामिल थे। जायद के अलावा उनके साथ रिहान और रिदान के चचेरे भाई-बहन और स्कूल के दोस्त और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी थे। ऋतिक ने सभी के लिए डेल्ला रिज़ॉर्ट बुक कराया था।
ऋतिक के करीबी एक सूत्र ने बताया, "ऋतिक ने घूमने फिरने के सारे इंतजाम खुद ही किये थे। बच्चों ने पूरे दिन पार्टी की और उन्होंने अलग-अलग स्पोर्ट्स का जमकर आनंद लिया।"
ऋतिक सोमवार को भुज में चल रहे 'मोहन जोदड़ो' की शूटिंग पर वापिस लौट जाएंगे।

Wednesday, April 01, 2015 12:15 IST