2010 में आई फिल्म 'राजनीति' में रियल लाइफ जोड़ी रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आए थे। वहीं एक बार फिर से इस फिल्म के सीक्वल की तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन इस बार इसमें सिर्फ कैटरीना कैफ होंगी रणीबर कपूर नहीं।
प्रकाश झा की इस फिल्म की शूटिंग के इस साल के अंत तक शुरू होने जा रही है। सुनने में आ रहा है कि जहाँ पहले फिल्म कई बड़े राजनीतिक दिग्गजों पर आधारित थी इस बार फिल्म की कहानी इंदु प्रताप सिंह यानी कैटरीना कैफ के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।
चलो कोई बात नहीं राजनीति नहीं तो 'जग्गा जासूस' और 'बॉम्बे टॉकीज़' तो है जिसमें रणबीर और कैट एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएँगे।

Wednesday, April 01, 2015 12:56 IST