सिनेजगत में अभिनेता-अभिनेत्रियों के लिए लिंकअप की अफवाहें आए दिन उड़ती रहती हैं। इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी के भारतवंशी ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल को डेट करने की अफवाहें हैं।
नरगिस ने इन्हें ट्विटर पर खारिज किया है। नरगिस ने एक ट्वीट में लिखा, "मीडिया के अनुसार, एक पिज्जा खाने वाली जगह पर आठ लोगों के साथ डिनर करना एक आलीशान होटल में चोरी-चुपके डिनर करने जैसा ही है।"
नरगिस ने उन दोनों की बाकी लोगों के साथ बैठकर डिनर करते समय की एक फोटो भी पोस्ट की और उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया, जिसमें उनका नाम देव के साथ जोड़ा जा रहा है। नरगिस ने 'रॉकस्टार' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। वह 'मद्रास कैफे', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
देव पटेल को ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' से प्रसिद्धि मिली। वह अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में भारत आते रहते हैं। पटेल का नाम इससे पूर्व इसी फिल्म की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो के साथ जुड़ चुका है।

Thursday, April 02, 2015 11:53 IST