'एक पहेली लीला' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री सन्नी लियोन का कहना है कि इस फिल्म ने उन्हें एक कलाकार और नृत्यांगना के रूप में परिपक्व होने का अवसर दिया है।
इस फिल्म में दर्शकों को उनका एक अलग रूप नजर आएगा। लियोन ने पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' के साथ बॉलीवुड में आगाज किया था। हालांकि यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं हुई थी, लेकिन इसने सन्नी को हिंदी फिल्मजगत की सनसनी बना दिया। इसके बाद सनी ने 'रागिनी एमएमएस2', 'शूटआउट एट वडाला', 'जैकपॉट' और 'हेटस्टोरी 2' जैसी फिल्में की।
सनी ने एक साक्षात्कार मे दौरान कहा, "फिल्म 'एक पहेली लीला' में दर्शक एक अभिनेत्री और नृत्यांगना के रूप में मुझमें आई परिपक्वता को देखेंगे। इस फिल्म के दौरान काफी अभिनय और नृत्य सीखा।"
फिल्म के किरदार में ढलने के लिए सन्नी ने मारवाड़ी बोली भी सीखी। बॉबी खान निर्देशित 'एक पहेली लीला' में जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव भी नजर आएंगे।

Thursday, April 02, 2015 11:57 IST