सुनने में आ रहा है कि शाहरुख़ खान अब अपने दोनों बेटों आर्यन और अब्राम को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की योजना बना रहे हैं। खबरों के अनुसार शाहरुख आर्यन को रिचर्ड लिंकलेडर की ऑस्कर विनिंग फिल्म बॉयहुड की रीमेक से लॉन्च करना चाहते हैं।
शाहरुख बॉयहुड के निर्माताओं से इसके अधिकार हांसिल करने की कोशिश कर रहे हैं। खबरे तो यह भी है कि फिल्म में दोनों बेटों के साथ-साथ शाहरुख खुद भी नजर आएँगे।
फिल्म के लिए कुछ दिग्गज निर्माताओं से बात भी चल रही है, हालाँकि अभी तक कुछ भी निर्धारित नहीं हो पाया है लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही सभी शुरुआती कार्यवाहियां पूरी हो जाएंगी।

Friday, April 03, 2015 10:17 IST