कल ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' का एक गीत रिलीज हुआ है। वहीं अब अक्षय अपनी अगली फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' की शूटिंग में भी जुट गए हैं।
अक्षय ने शूटिंग की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है, "पटियाला में 'सिंग इज़ ब्लिंग' का पहला दिन गुरूद्वारे में वाहेगुरु के आशीर्वाद के साथ शुरू हुआ।"
प्रभु देवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता और एमी जैक्शन नजर आएँगे। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Friday, April 03, 2015 11:14 IST