अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा मीना कुमारी के जीवन पर बनने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने की पुष्टि की है। वह 2016 के मध्य में इसकी शूटिंग शुरू करेंगी।
कंगना इससे पूर्व सुजॉय घोष और हंसल मेहता की दो फिल्मों में व्यस्त होंगी। कंगना ने यहां गुरुवार को एक मशहूर वेबसाइट के 'मीट एंड ग्रीट' अभियान के मौके पर कहा, "हां, मुझे मीना कुमारी पर बनने वाली एक फिल्म का ऑफर मिला है। मैं बात बन जाए की उम्मीद करती हूं।"
'क्वीन' फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं कंगना ने कहा, "लेकिन उससे पहले मैं सुजॉय घोष और हंसल मेहता की फिल्में करूंगी, इसलिए मैं मीना कुमारी के जीवन पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग 2016 के मध्य में भी शुरू कर पाऊंगी।"
फिल्म का निर्देशन फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया करेंगे। अपनी भावपूर्ण अदाकारी से दिलों में उतर जाने वालीं मीना कुमारी को 'पाकीजा', 'छोटी बहू', 'साहिब बीवी और गुलाम' जैसी फिल्मों के लिए आज भी याद की जाती हैं। वह एक कवयित्री भी थीं। उनका निजी जीवन दर्द और तकलीफों से भरा हुआ था। 1972 में मात्र 39 साल की उम्र में लीवर सिरोसिस से उनका निधन हो गया।

Saturday, April 04, 2015 12:19 IST