मनोरंजन से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 टूर्नामेंट की सराहना करते हुए हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता एवं निर्देशक फरहान अख्तर ने मंगलवार को कहा कि वह आईपीएल-8 में मुंबई इंडियंस टीम का समर्थन कर रहे हैं और युवराज सिंह को मुंबई की ओर से खेलने देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
फरहान ने कहा, "मैं मुंबई से हूं..इसलिए मैं मुंबई इंडियंस का समर्थन करूंगा। मैं युवराज सिंह को खेलते देखने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मैं उनके खेल को देखना बेहद पसंद करता हूं और आईपीएल-8 के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
'रॉक ऑन' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए जाने जाने वाले फरहान आईपीएल-8 के उद्घाटन समारोह में संगीत कार्यक्रम पेश करने के लिए इस समय कोलकाता में ही हैं।
फरहान के साथ ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा जैसी बॉलीवुड हस्तियां भी आईपीएल-8 के उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम पेश करने वाली हैं।

Wednesday, April 08, 2015 10:33 IST