कुछ भी हो लेकिन रणबीर और दीपिका की कैमिस्ट्री बेहद मजेदार है। हालाँकि दोनों फ़िलहाल रियल लाइफ में तो अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों की जोड़ी का जादू सिल्वर स्क्रीन पर अभी भी बरकरार है। भला ऐसे में कौन कह सकता है कि कहीं दोनों की यह कैमिस्ट्री रियल लाइफ में न बदल जाए।
दोनों ने ब्रेक-अप के बाद भी जब 'ये जवानी है दीवानी' में काम किया तो सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा दी थी और अब एक बार फिर से दोनों 'तमाशा' से साथ नजर आने के लिए तैयार हैं।
कहा जा रहा है कि रणबीर और दीपिका 'तमाशा' की शूटिंग सात दिनों के लिए टोक्यो में करेंगे। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला कर रहे हैं जिसमें दीपिका और रणबीर मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

Wednesday, April 08, 2015 11:53 IST