बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और पहलवान दारा सिंह का व्यक्तित्व भी अब सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह अब अपने पिता के जीवन पर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। सुनने में आया है कि इस फिल्म में दारा सिंघ का किरदार जॉन अब्राहम निभाएंगे।
बीबीसी से एक ख़ास बातचीत के दौरान विंदू दारा सिंह ने कहा, "मेरे पिता की ज़िंदगी बहुत ही प्रेरणा देने वाली कहानी है और अब फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार हो गई है। फ़िल्म की कहानी उनके ख़िताब जीतने तक की ज़िंदगी की कहानी होगी। बस किसी स्टूडियो और प्रॉडक्शन हाउस का इंतज़ार है जो इसे अपनाए।"
हालांकि ये अभी तक साफ़ नहीं है कि दारा सिंह का किरदार कौन निभाएगा। विंदू दारा सिंह चाहते हैं कि जॉन अब्राहम दारा सिंह का किरदार निभाए। विंदू कहते हैं, "हमें ऐसा कलाकार चाहिए जिसका शारीरिक ढांचा मेरे पिता की तरह हो और मेरे लेखक कहते हैं कि जॉन अब्राहम इस रोल में फ़िट बैठेंगे।
लेकिन अभी तक किसी को अप्रोच नहीं किया गया है क्योंकि कास्टिंग की ज़िम्मेदारी स्टूडियो और प्रॉडक्शन हाऊस की होगी और फ़िलहाल मैं इस फ़िल्म के लिए निर्माताओं से मिल रहा हूं।` पहले दारा सिंह के किरदार के लिए अक्षय कुमार का नाम भी सामने आ रहा था और देखना ये है कि ये किरदार किसकी झोली में गिरता है।

Wednesday, April 08, 2015 13:01 IST