आमिर खान का नाम मिस्टर परफेक्टनिस्ट ऐसे ही नहीं पड़ा, वह जो भी काम करते हैं उसे पूरे परफेक्शन के साथ ही करते हैं। इन दिनों अपनी फिल्म 'दंगल' के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे आमिर खान फिल्म के परफेक्ट बनाने में कोई कोर-कसर नही छोड़ना चाहते। सुनने में आया है कि फिल्म में फीमेल किरदार के लिए आमिर ने 21000 लड़कियों का ऑडिशन ले चुके हैं।
'दंगल' में एक पहलवान का किरदार निभा रहे आमिर इसमें चार बेटियों के पिता भी हैं। हालांकि इन चार लड़कियों का चुनाव अभी भी बाकी है जिसके लिए बड़ी संख्या में ऑडिशन लिया जा रहा है जिनमें से अभी तक 21000 लड़कियों का ऑडिशन हो चुका है।
कहा जा रहा है कि इन किरदारों के लिए बेहद साधारण लड़कियों की तलाश जिनका सिल्वर स्क्रीन से दूर-दूर तक कोई लेना देना ना हो। फिल्म की टीम इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑडिशन ले रही है। यह ऑडिशन हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुआ है। फिल्म की कास्टिंग को सभी गंभीरता से ले रहे हैं और इस पर खासा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कास्टिंग सुनिश्चित नहीं हुई है।

Wednesday, April 08, 2015 13:03 IST