फिल्म स्टार्स को अपने किरदार को निभाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की जानकारी में हाथ आजमाना पड़ता है। किसी को अगर वकील का किरदार निभाना हो तो वह कानूनी जानकारियां हांसिल करता है धावक की भूमिका निभानी हो तो वह एक धावक की तरह अपने शरीर को ढालता है। आजकल दीपिका पादुकोण को भी अपनी फिल्म के लिए ऐसी ही जानकारियां और मेहनत करनी पड़ रही है।
दीपिका आगामी फिल्म 'पीकू' में अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभा रही है जो अपने पिता का बहुत ख्याल रखती है। दीपिका अपने इस केयरिंग बेटी के रोल को लाइव बनाने के लिए हर मुकम्मल कोशिश कर रही है। दीपिका को फिल्म में अपने पिता के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने वाली बेटी का किरदार निभाने के लिए मेडिकल की पढ़ाई करनी पड़ रही है ताकि वह अपने किरदार में जान फूंक सके।
दीपिका कहती है, "जी हा में बहुत ज्यादा किताबे पढ़ रही हूँ और साथ ही कई घंटे मैं मेडिकल जांच और समाधान जैसे मुद्दे समझने पर ध्यान दे रही हूँ। इनमेँ से कुछ लक्षण मुझे पता है जैसे ब्लड प्रेशर की तकलीफ , कब्ज और इत्यादि।

Thursday, April 09, 2015 12:29 IST