'आईपीएल 8' सेरेमनी इन दिनों अपनी चटपटी खबरों के लिए खूब चर्चा में हैं। जहाँ इस सेरेमनी का सेलिब्रेशन जहाँ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ पूरे जोर-शोर से कर रहे हैं वहीं इस सेलिब्रेशन में शाहिद कपूर के साथ एक उप्स मूमेंट भी पैदा हो गई।
दरअसल जब शाहिद कपूर ने परफॉर्मेंस के दौरान बाइक पर सवार होकर स्टेज पर शानदार एंट्री की तो वहां उनके साथ उप्स मूमेंट हो गया। जैसे ही शाहिद ने बाइक पर एंट्री की तो पहले तो उनकी बाइक गिरते-गिरते बची। वह बाइक से सम्भले ही थी कि स्टेज पर जम्प के दौरान जब उनका पैर किसी चीज से टकराया तो शाहिद अपना बैलेंस खो बैठे और यह दूसरा मौका था जब उनके साथ उप्स मूमेंट हो गया।

Thursday, April 09, 2015 14:58 IST