भला अप्रैल की गर्मी में धूप में घूमने में किसके पसीने नहीं छूटेंगे? लेकिन सोचो कि आप ऐसे में स्वेटर भी पहने हुए हो तो? क्यों आ गए ना पसीने। लेकिन आर माधवन इन दिनों कुछ ऐसा ही कर रहे हैं।
दरअसल आर माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के सीक्वल की शूटिंग में जुटे हैं। जिसमें उन्हें प्रोफेशनल लुक में नजर आना है। और इस प्रोफेशनल लुक के लिए माधवन को स्वेटर पहननी पड़ रही है। यानी वह गर्मी की धूप में स्वेटर पहन कर शूटिंग कर रहे हैं।
माधवन के प्रोफेशनल लुक के लिए यह कॉस्ट्यूम जरुरी थी। आर माधवन बहुत ही प्रोफेशनल है। यह ही प्रोफेशनलिजम उन्होंने दिखाते हुए बिना किसी कम्प्लेंट किये गर्मी के दिनों में घंटो तक स्वेटर पहनकर शूटिंग की।

Friday, April 10, 2015 14:55 IST