'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद एक बार फिर से अभिषेक बच्चन ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शुरुआत कर दी है। अभिषेक बच्चन ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा है, "और ये है हमारा हेरा फेरी शूट का पहला दिन"।
जहाँ 'हेरा फेरी' की पहली किश्तों में अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी नजर आई है वहीं इस बार 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार नहीं होंगे। अक्षय की जगह जॉन को लिया गया है। वहीं इस बार फिल्म में अभिषेक बच्चन और कादर खान भी शामिल होंगे।
नीरज वोहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।

Friday, April 10, 2015 15:07 IST