नर्गिस फाखरी आजकल मीडिया पर बेहद भड़की हुई है। नर्गिस ने अपनी यह भड़ास ट्विटर अकाउंट पर निकाली है।
दरअसल नर्गिस के मीडिया से नाराज होने का कारण है वह खबरें जिनमें कहा जा रहा था कि नर्गिस फाखरी ने देओल परिवार के होम प्रोडक्शन में बनने वाली एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। हालाँकि उन्होंने यह कहकर मना किया है कि उनके पास टाइम नहीं है। लेकिन लगता है कि नर्गिस बॉबी देओल के डूबे हुए करियर को देखते हुए उनके साथ फिल्म नहीं करना चाहती।
लेकिन अब नर्गिस ने इन खबरों का खंडन मीडिया पर जोरदार तरीके से भड़कते हुए किया है। नर्गिस का कहना है कि उन्हें जब किसी फिल्म के लिए प्रस्ताव ही नहीं मिला तो भला वह इंकार कैसे करती। नरगिस ने ट्वीट किया है, "खुद से बनाई हुई बकवास, पहले अपनी जानकारी को सुधारो।"
नर्गिस ने मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए ट्विटर पर लिखा है, "लगता है कि झूठी खबरें मीडिया की आदर्श हैं। जिस काम के लिए कभी मुझसे पूछा ही नहीं गया मैं उसके लिए कैसे मना कर सकती हूँ।
खबरें थी कि नर्गिस फाखरी को सनी देओल ने बॉबी के साथ एक फिल्म के लिए प्रस्ताव दिया था। लेकिन उन्होंने इसे डेट न हो पाने के कारण अस्वीकार कर दिया।

Friday, April 10, 2015 15:11 IST