नवाजुद्दीन सिद्द्की में अभिनय क्षमता कूट-कूट कर भरी है। उन्होंने अपने स्वाभाविक अभिनय से जो लोगों को अपना दीवाना बनाया है उस से फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार भी नहीं बच पाएं हैं। अब सुनने में आ रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में स्टंट में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं और यह उनके दर्शकों के लिए बिलकुल नया मनोरंजन होगा।
अपनी दूसरी फिल्मों की तरह नवाज़ुद्दीन और सलमान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी काफी ड्रामा के साथ पंचलाइन तथा ज़बर्दस्त एक्शन होगा। विशेष रूप से एक्शन जॉनर की फिल्मों में महारत हासिल कर चुके निर्देशन कबीर खान किसी फिल्म का निर्देशन करें तो वह खास हो ही जाती है।
अपनी हालिया फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की अभिनय क्षमता का जमकर इस्तेमाल कर रहे कबीर खान इस फिल्म को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड रहे। खबर है कि अपने फाइट सिक़्वेंस को पर्फेक्ट बनाने में जुटे सलमान के साथ फिल्म में नवाज़ भी अपने स्टंट खुद करते नज़र आएंगे।
ज़ाहिर सी बात है कि यह कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो नवाज़ के दर्शक अवश्य देखना चाहेंगे। खबर है कि अगले हफ्ते कश्मीर की वादियों में शुरू होने जा रहे इस फिल्म के अगले शूटिंग शेड्यूल के लिए नवाज़ इन दिनों अपने स्टंट सिक्वेंस पर्फेक्ट करने में जुटे हैं।

Wednesday, April 15, 2015 21:30 IST