अभिनेता-मॉडल रजनीश दुग्गल 'एक पहेली लीला' में अभिनेत्री सनी लियोन के साथ काम कर चुके हैं। वह अब उनके साथ रोमांस-रोमांच से भरपूर 'तेरा बेईमान लव' फिल्म में नजर आएंगे। रजनीश कहते हैं कि उन दोनों के बीच एक सहज पेशेवर संबंध है।
रजनीश ने आईएएनएस को बताया, "मेरी अगली फिल्म सनी लियोन के साथ है। इसका नाम 'तेरा बेईमान लव' है। मुझे फिल्म की कहानी पसंद आई और क्योंकि मैं उनके साथ इससे पहले 'एक पहेली लीला' में काम कर चुका हूं, इसलिए मैं उनके साथ काम करने में सहज हूं।"
रजनीश ने कहा कि राजीव चौधरी निर्मित-निर्देशित इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग दुबई और मुंबई में होगी। रजनीश का कहना है कि उन्हें 'बी केयरफुल' और 'स्पार्क' सरीखे फिल्में करने का मलाल है। उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा है।
उन्होंने कहा, "मुझे 'बी केयरफुल' और 'स्पार्क' फिल्म नहीं करनी चाहिए थी। लेकिन मैं इन्हें भी अनुभव देने वाली फिल्मों के रूप में लेता हूं।"

Thursday, April 16, 2015 14:30 IST