कुछ ही दिनों पहले रणबीर सिंह ने इच्छा जताई थी कि वह बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोत के साथ रोमांस करना चाहते हैं। वहीं अब कंगना ने भी रणबीर की इस इच्छा पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए बताया है कि अगर रणबीर ऐसा चाहते हैं तो यह उनके लिए सम्मान की बात है।
कंगना से जब रणबीर के इस बयान के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था, 'हां, क्यों नहीं। मुझे रणबीर का काम बहुत पसंद है। वह उनमें से हैं, जिन्होंने सबसे पहले 'क्वीन' का समर्थन किया था। अगर वह मेरे साथ काम करना चाहते हैं, तो मेरे लिए यह सम्मान की बात है। मैं उनके साथ भला क्यों काम नहीं करना चाहूंगी।कंगना ने हालांकि यह भी कहा अगर उन्हें रणबीर के साथ फिल्म में काम करने का ऑफर मिलता है, तो वह अपनी भूमिका के साथ समझौता नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा, 'मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी, लेकिन फिल्म में मेरे लिए भी अच्छी भूमिका होनी चाहिए। फिलहान कंगना अगली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और रणबीर भी जल्द ही निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में दिखाई देंगे।

Thursday, April 16, 2015 15:30 IST