श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस वह बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिनका नाम बीच-बीच में सलमान खान के साथ सामने आता ही रहता है। वहीं सलमान खान भी जैकलीन के करियर की गाडी को धकेलने में उनकी पूरी कोशिश कर रहे हैं। लगता है कि सलमान की इसी सहायक स्ववभाव पर जैकलीन का दिल आ गया है और वह उनके लिए आइटम नबंर भी करने के लिए तैयार है।
हालाँकि कुछ दिनों पहले जैकलीन इस वजह से खबरों में थी कि उन्होंने सलमान को भी एक आयटम नबंर करने के लिए मना कर दिया था। लेकिन अब खबर इसके एक दम उलट है और वही जैकलीन अब सलमान के लिए ही आइटम नंबर के लिए मान गई हैं।
सलमान खान जो अब वर्ष 1983 में आई फिल्म 'हीरो' की रीमेक से फिल्म निर्माण में हाथ आजमाने जा रहे हैं, फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए वह हर कोशिश में लगे हैं।
फिल्म 'किक' के दौरान कहा जा रहा था कि सलमान खान ने अपनी इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडिस को फिल्म में आइटम नंबर करने के लिए कहा था लेकिन उस वक्त जैकलीन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। लेकिन इस बार क्योंकि फिल्म खुद सलमान खान बना रहे हैं तो सलमान ने उन्हें मना ही लिया है।
इंस्टाग्राम पर जैकलीन के फॉलोअर्स हुए 10 लाख सूत्रों का कहना है, "दोनों के बीच गाने को लेकर बातचीत हुई थी। लेकिन जैकलीन पहले ही अपनी डेट्स कहीं और दे चुकी थीं। हालांकि बाद में उन्होंने सलमान को यह बताया कि उन्होंने डेट्स की समस्या पर काम कर लिया है। वो इस गाने को करेंगी। जब जैकलीन की मौजूदगी को लेकर संशय की स्थिति बन रही थी, तो सलमान ने इस गाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा को भी लिए जाने को लेकर विचार किया था। इस महान हस्ती की भूमिका निभाना चाहती हैं जैकलीन इस गाने का उपयोग फिल्म के प्रमोशन के लिए किया जाना है। हालांकि, जैकलीन ने कुछ ही दिनों बाद सलमान को इस गाने को लेकर अपनी सहमति दे दी। अब तो इसके लिए रिहर्सल भी शुरू हो गई है।"

Thursday, April 16, 2015 15:07 IST