फुल बॉलीवुड मसाला फिल्में बनाने वाली फिल्मकार फराह खान कहती हैं कि वह शायद 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' जैसी प्रयोगधर्मी फिल्म बनाएं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक अच्छी पटकथा की दरकार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह ऐसा फिल्म समीक्षकों के दबाव में आकर नहीं करेंगी।
फराह यहां 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, ''अगर मुझे पटकथा पसंद आई, तो मैं यकीनन ऐसी फिल्म बनाऊंगी।''
उन्होंने कहा, ''अगर मुझे इस तरह की पटकथा मिलेगी या मुझे लगेगा कि मैं इस पटकथा से फिल्म बना सकती हूं, तो यकीनन ऐसा करूंगी। लेकिन मैं ऐसी फिल्म सिर्फ इसलिए नहीं बनूंगी कि फिल्म समीक्षक चाहते हैं कि मैं ऐसी फिल्में बनाऊं। मैं अपने ऊपर पर दबाव नहीं लूंगी।''
शोनाली बोस निर्देशित 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' मस्तिष्क पक्षाघात से ग्रसित एक लड़की (कल्कि कोचलिन) की तकलीफों को बयां करती हैं।
इस फिल्म से कल्कि को अपनी दमदार अदाकारी के लिए जबर्दस्त तारीफें मिल रही हैं।

Saturday, April 18, 2015 21:30 IST