ट्विटर पर फिल्मकार करण जौहर के फॉलोअर की संख्या 60 लाख हो गई है। करन ने इस प्यार व नापसंदगी के लिए फॉलोअर्स को धन्यवाद दिया है।
करण ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "ट्विटर पर फॉलोअर की संख्या आज 60 लाख हो गई है. इस प्यार, नापसंदगी, असहमति एवं सबसे बढ़कर स्वीकार करने के लिए आपका शुक्रिया।"
करण ट्विटर का प्रयोग विविध विषयों पर अपनी राय देने के साथ ही अपनी नई फिल्मों से संबंधित घोषणाएं करने के लिए करते हैं।

Saturday, April 18, 2015 22:30 IST