मॉडल और अभिनेत्री राखी सावंत को बॉलीवुड की नई सनसनी सनी लियोन से अपनी तुलना फूटी आंख नहीं सुहाती। उनका कहना है कि उनकी तुलना सनी की बजाय जेनिफर लोपेज और मैडोना जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों से होनी चाहिए।
राखी एक वीडियो एलबम की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक मीडियाकर्मी ने उनसे पूछा कि क्या आपका यह कमबैक गाना सनी लियोन को कांटे की टक्कर देगा? जवाब में राखी ने कहा कि कृपा करके मेरी तुलना सनी लियोन से न करें, क्योंकि मैंने यह शोहरत डांस कर, प्रस्तुति देकर, रियलिटी शो कर और प्रशंसकों का दिल जीतकर पाई है। मैंने कभी कोई वयस्क फिल्म या इस तरह की कोई चीज नहीं की। मैं उम्मीद करती हूं कि आप सब समझते हैं। राखी को मालूम है कि उनकी तुलना किससे होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं ग्लैमरस हूं और बहुत ऊपर हूं। मेरे ख्याल से आप मेरी तुलना जेनिफर लोपेज और मडोना से कर सकते हैं।

Saturday, April 18, 2015 12:30 IST